MONDAY 28 APRIL 2025
Advertisement

दिल्ली घूमने आई भूमि पेडनेकर को लगी भूक ,तो सड़को पर छोले भटूरे तलाशती नजर आईं

दिल्ली घूमने आई भूमि पेडनेकर को लगी भूक ,तो सड़को पर छोले भटूरे तलाशती नजर

Created By: NMF News
24 Dec, 2024
11:39 AM
दिल्ली घूमने आई भूमि पेडनेकर को लगी भूक ,तो सड़को पर छोले भटूरे तलाशती नजर आईं
मुंबई, 24 दिसंबर । अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वो दिल्ली की सड़कों पर छोले भटूरे तलाशती नजर आ रही हैं।  

सोशल मीडिया पर शेयर की गई वीडियो में उन्हें दिल्‍ली की सड़कों पर घूमते हुए देखा जा सकता है। अभिनेत्री इस वीडियो में दिल्‍ली के मशहूर छोले भटूरे तलाशती नजर आ रही हैं।

वीडियो में, पेडनेकर को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं एक बार फिर भोजन की तलाश में दूसरे शहर की सड़कों पर हूं। मुझे लगता है कि मैं 10 साल बाद निरुला आई हूं। मुझे छोले कुलचे चाहिए, लेकिन मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि वे यहां उपलब्ध नहीं हैं।”

फिर वीडियो में छोले कुलचे न मिलने पर वह नाराज दिख रही हैं। वह कहती हैं, “हमारे पास समय नहीं है, हमें वास्तव में इसे लेने जाना है।”

वीडियो के अंत में भूमि अपने पसंदीदा छोले भटूरे का आनंद लेती हैं, और कहती हैं, “मुझे इसकी बहुत इच्छा थी।''

सोशल मीडिया पर सबसे ज्‍यादा एक्टिव रहने वाली भूमि ने इससे पहले सोशल मीडिया पर विश्व साड़ी दिवस पर साड़ी में अपनी शानदार तस्वीरें पोस्ट की थीं।

पोस्ट के साथ भूमि ने लिखा, “माफ करें, मुझे साड़ी पहनना बहुत पसंद है। फास्ट फैशन की दुनिया में, साड़ी मेरी हमेशा पसंद रही है। मेरे लिए यह सिर्फ एक पहनावा नहीं है, यह कला, संस्कृति और विरासत की कहानी है, जिसे देखभाल और उद्देश्य के साथ बुना गया है।

भूमि के करियर पर नजर डाले तो उन्‍हें पिछली बार मुजफ्फरपुर आश्रय मामले पर आधारित नेटफ्लिक्स क्राइम थ्रिलर 'भक्षक' में देखा गया था। इस शो में संजय मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव और साईं ताम्हणकर भी थे।

'भक्षक' में अभिनेत्री ने वैशाली की भूमिका निभाई है। जो एक स्वतंत्र पत्रकार है, जो बेघर लड़कियों के लिए आश्रय गृह में एक अपराध का पता लगाती है। पुलकित द्वारा निर्देशित और शाहरुख खान और गौरी खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा बनाई गई इस फिल्म का प्रीमियर 9 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर हुआ था।

Input: IANS

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement