THURSDAY 17 APRIL 2025
Advertisement

महाभारत’ के भीम ने रणवीर अल्लाहबादिया को दी धमकी, भद्दे कमेंट्स पर लगाई लताड़

एक्स WWE पहलवान और ‘महाभारत’ में भीम का किरदार निभाने वाले सौरव गुर्जर ने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया को भद्दे कमेंट्स के लिए खुली धमकी दी है। गुर्जर ने कहा कि अगर उन्होंने रणवीर से मुलाकात की, तो कोई उन्हें नहीं बचा सकेगा।

महाभारत’ के भीम ने रणवीर अल्लाहबादिया को दी धमकी, भद्दे कमेंट्स पर लगाई लताड़
हाल ही में स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा भद्दे कमेंट्स करने की वजह से उनकी मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। रणवीर के माता-पिता से जुड़े कमेंट्स ने सोशल मीडिया पर भारी गुस्से को जन्म दिया, जिसे लोग अपने प्रतिक्रियाओं के जरिए बाहर निकाल रहे हैं। इस विवाद पर आम लोगों के साथ-साथ कई सेलेब्स और राजनेता भी अपनी राय दे चुके हैं।

अब इस मामले में एक और नया मोड़ आया है, जब एक्स WWE पहलवान और ‘महाभारत’ में भीम का किरदार निभाने वाले सौरव गुर्जर ने रणवीर अल्लाहबादिया को खुलकर धमकी दी है। सौरव ने हाल ही में एक वीडियो जारी कर ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में रणवीर द्वारा दिए गए विवादित कमेंट्स पर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि रणवीर का माता-पिता के बारे में दिया गया बयान अस्वीकार्य है और प्रशासन को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही, उन्होंने चेतावनी दी कि अगर वो कभी रणवीर से मिले, तो कोई भी उन्हें नहीं बचा सकेगा।

सौरव ने अपने बयान में कहा, "जो कुछ उसने शो में किया, उसे माफ नहीं किया जा सकता। अगर इस तरह की हरकतों पर अब कार्रवाई नहीं हुई, तो आगे भी लोग ऐसी बातें कहेंगे। ऐसे लोग समाज और धर्म को खराब कर रहे हैं। मैं चाहता हूं कि सरकार इस पर सख्त कदम उठाए ताकि अगली पीढ़ी सुरक्षित रह सके। मैं बहुत गुस्से में हूं, लेकिन गंदी भाषा का इस्तेमाल नहीं करूंगा। अगर मैं उससे कहीं मिला, तो कोई उसे मुझसे बचा नहीं पाएगा।" उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और इस पर लोगों के भी कई रिएक्शन आ रहे हैं।

बयान ने मचाया बवाल

रणवीर अल्लाहबादिया, जिन्हें ‘BeerBiceps’ के नाम से भी जाना जाता है, इन दिनों एक कॉन्ट्रोवशीयल बयान को लेकर घिरे हुए हैं। ये विवाद तब बढ़ा जब उन्होंने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के दौरान एक कंटेस्टेंट से एक बेहद भद्दा सवाल किया था। उन्होंने पूछा था, "क्या तुम रोज अपने माता-पिता को संभोग करते हुए देखना चाहोगे या फिर एक बार खुद शामिल होकर इसे हमेशा के लिए रोकना चाहोगे?" इस सवाल ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया और इसे बेहद आपत्तिजनक करार दिया गया।

रणवीर ने माफी मांगी

ये वीडियो वायरल होने के बाद रणवीर के खिलाफ नाराजगी का माहौल बन गया और कई राज्यों में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई, जिसके कारण उन्हें कोर्ट के चक्कर भी काटने पड़े। विवाद के बढ़ने के बाद उन्होंने माफी मांगते हुए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा, "मेरा बयान न सिर्फ अनुचित था, बल्कि यह मजाकिया भी नहीं था। कॉमेडी मेरा जोनर नहीं है। मैं बस माफी मांगने आया हूं। कई लोगों ने पूछा कि क्या मैं अपने प्लेटफॉर्म का इस तरह से इस्तेमाल करना चाहता हूं? बिल्कुल नहीं। मैं कोई सफाई या बहाना नहीं दूंगा, बस माफी मांग रहा हूं।"

समय रैना ने लिया बड़ा कदम

इस विवाद के बढ़ते असर को देखते हुए समय रैना ने भी बड़ा कदम उठाया और अपने शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी एपिसोड्स को फिलहाल यूट्यूब और इंस्टाग्राम से हटा दिया। इस मामले में केवल रणवीर अल्लाहबादिया ही नहीं, बल्कि शो के बाकी जज – समय रैना, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा माखिजा के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।


लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement