महाभारत’ के भीम ने रणवीर अल्लाहबादिया को दी धमकी, भद्दे कमेंट्स पर लगाई लताड़
एक्स WWE पहलवान और ‘महाभारत’ में भीम का किरदार निभाने वाले सौरव गुर्जर ने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया को भद्दे कमेंट्स के लिए खुली धमकी दी है। गुर्जर ने कहा कि अगर उन्होंने रणवीर से मुलाकात की, तो कोई उन्हें नहीं बचा सकेगा।

😡😡😡 रणवीर इलाहाबादिया@BeerBicepsGuy
— Saurav Gurjar (@Thesauravgurjar) February 11, 2025
इसके ख़िलाफ़ सबको मिलकर आवाज उठानी ही होगी। @Dev_Fadnavis @mieknathshinde @DGPMaharashtra @CPMumbaiPolice @AmitShah @PMOIndia @narendramodi pic.twitter.com/X8k6WE4GTi
बयान ने मचाया बवाल
रणवीर अल्लाहबादिया, जिन्हें ‘BeerBiceps’ के नाम से भी जाना जाता है, इन दिनों एक कॉन्ट्रोवशीयल बयान को लेकर घिरे हुए हैं। ये विवाद तब बढ़ा जब उन्होंने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के दौरान एक कंटेस्टेंट से एक बेहद भद्दा सवाल किया था। उन्होंने पूछा था, "क्या तुम रोज अपने माता-पिता को संभोग करते हुए देखना चाहोगे या फिर एक बार खुद शामिल होकर इसे हमेशा के लिए रोकना चाहोगे?" इस सवाल ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया और इसे बेहद आपत्तिजनक करार दिया गया।
रणवीर ने माफी मांगी
ये वीडियो वायरल होने के बाद रणवीर के खिलाफ नाराजगी का माहौल बन गया और कई राज्यों में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई, जिसके कारण उन्हें कोर्ट के चक्कर भी काटने पड़े। विवाद के बढ़ने के बाद उन्होंने माफी मांगते हुए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा, "मेरा बयान न सिर्फ अनुचित था, बल्कि यह मजाकिया भी नहीं था। कॉमेडी मेरा जोनर नहीं है। मैं बस माफी मांगने आया हूं। कई लोगों ने पूछा कि क्या मैं अपने प्लेटफॉर्म का इस तरह से इस्तेमाल करना चाहता हूं? बिल्कुल नहीं। मैं कोई सफाई या बहाना नहीं दूंगा, बस माफी मांग रहा हूं।"
समय रैना ने लिया बड़ा कदम
इस विवाद के बढ़ते असर को देखते हुए समय रैना ने भी बड़ा कदम उठाया और अपने शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी एपिसोड्स को फिलहाल यूट्यूब और इंस्टाग्राम से हटा दिया। इस मामले में केवल रणवीर अल्लाहबादिया ही नहीं, बल्कि शो के बाकी जज – समय रैना, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा माखिजा के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।