WEDNESDAY 30 APRIL 2025
Advertisement

Lawrence गैंग की धमकी के बीच Salman Khan ने ऐसा बयान देकर सबके होश उड़ा दिए !

इस बीच सलमान खान का एक बयान पर वायरल हो रहा है जो की इस वक़्त चर्चा में आ गया है। दरअसल सालो पहले सलमान ख़ान ने एक इंटरव्यू में अपनी फ़िल्म तेरे नाम के किरदार राधे को लेकर बयान दिया था। सलमान खान ने फैंस से कहा था की वो नहीं चाहते की उनके राधे वाले किरदार को कोई फ़ॉलो करे।बता दें कि फ़िल्म तेरे नाम सलमान खान की सबसे लोकप्रिय फ़िल्मों में से एक है ।

Lawrence गैंग की धमकी के बीच Salman Khan ने ऐसा बयान देकर सबके होश उड़ा दिए !
सलमान खान बीते कई दिनों से लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा दी गई धमकी की वजह से चर्चाओं में बने हुए हैं। बाबा सिद्दीक़ी की हत्या के बाद से ही सलमान ख़ान की जान ख़तरे में हैं। एक्टर को Y+ सिक्योरिटी दी गई है।एक्टर अब जहां भी जा रहे हैं हाई सिक्योरिटी में ही दिखाई दे रहे हैं।वहीं इस बीच सलमान खान का एक बयान पर वायरल हो रहा है जो की इस वक़्त चर्चा में आ गया है। दरअसल सालो पहले सलमान ख़ान ने एक इंटरव्यू में अपनी फ़िल्म तेरे नाम के किरदार राधे को लेकर बयान दिया था। सलमान खान ने फैंस से कहा था की वो नहीं चाहते की उनके राधे वाले किरदार को कोई फ़ॉलो करे।

बता दें कि फ़िल्म तेरे नाम सलमान खान की सबसे लोकप्रिय फ़िल्मों में से एक है। आज भी लोग इस फ़िल्म को देखना पसंद करते हैं। साल 2003 में रिलीज़ हुई सलमान खान की तेरे नाम में उनके राधे वाले किरदार को काफ़ी पसंद किया गया था। लेकिन सलमान ने इस किरदार को फ़ॉलो ना करने की हिदायत दी थी,क्योंकि ये किरदार एक लड़की के लिए पागल हो जाता है और अपनी ज़िंदगी बर्बाद कर लेता है। इसलिए सलमान ख़ान ने सालो पहले एक इंटरव्यू में इस किरदार को फॉलो ना करने की बात कही थी।

सलमान खान ने एक इंटरव्यू के दौरान तेरे नाम के राधे वाले किरदार को लेकर कहा था -तेरे नाम में कुछ भी नहीं था. फिल्म के एक हिस्से में मेरे किरदार के बहुत बाल थे और दूसरे हिस्से में किरदार गंजा था. सभी ने मुझसे यह फिल्म न करने के लिए कहा. क्या मैंने दूसरे हिस्से में कोई डायलॉग बोला? क्या मैंने सेकंड हाफ में कुछ किया? जब मैंने उस फिल्म का प्रचार किया तो मैंने सभी से कहा कि इस फिल्म को देखिए, लेकिन उस किरदार को फॉलो मत करना.’

सलमान खान ने आगे कहा था - राधे एक असफल व्यक्ति है. वह एक लड़की की वजह से पागल हो गया और उसने अपना जीवन बर्बाद कर लिया. ऐसा नहीं होता है, जीवन में आगे बढ़ो. राधे के हेयर स्टाइल, कपड़े के स्टाइल को अपनाना ठीक है, लेकिन उसको फॉलो करना सही नहीं है. इसलिए मुझे डर था कि जनता उसे फॉलो करना शुरू ना कर दे.’

बता दें कि सलमान खान और उनका परिवार बीते काफ़ी टाइम से परेशान हैं। एक्टर को कई बार लॉरेंस गैंग की तरफ़ से ना सिर्फ़ धमकी मिल चुकी है। बल्कि कुछ महीनों पहले एक्टर के घर पर फ़ायरिंग भी हुई थी। जिसे लेकर ऐसा दावा किया गया था की ये फ़ायरिंग लॉरेंस गैंग ने करवाई है। एक्टर को ई- मेल के ज़रिए भी धमकी मिल चुकी है। यही वजह है कि फ़िलहाल एक्टर की सिक्योरिटी को टाइट कर दिया गया है।

बात करें सलमान खान के वर्क फ्रंट की तो एक्टर जल्द ही फ़िल्म सिकंदर में दिखाई दे रहे हैं। भारी सिक्योरिटी के बीच एक्टर ने हैदराबाद में इस फ़िल्म की शूटिंग शुरु कर दी है।इस फ़िल्म में सलमान खान के साथ रश्निमा मंदाना नजर आएँगी। वहीं इस फ़िल्म को A.r murugadoss डायरेक्ट कर रहे हैं। जबकि फ़िल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं।ये फ़िल्म साल 2025 में ईद के मौक़े पर रिलीज़ होगी।बताते चले की हाल ही में सलमान खान सिँघम अगेन नमें कैमियो करते दिखाई दिए थे। जिसमें वो चुलबुल पांडे के किरदार में नज़र आए थे।

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement