योगी की ‘हिंदू राष्ट्र’ प्लानिंग स्वाहा, महाकुंभ से एक नये ईसाई देश की भविष्यवाणी !
महाकुंभ की मिट्टी से संत समाज से आने वाली एक दिव्य शख़्सियत ने भारत के भविष्य को ख़तरे में बताया है। ये बताने की कोशिश की है कि अगर समय रहते, क्रिश्चियन मिशनरी के कथित धर्मांतरण पर रोक नहीं लगाई, तो ना सिर्फ़ 15 वर्षों के अंदर भारत का एक और टुकड़ा हो जाएगा बल्कि हिंदू राष्ट्र से एक नये ईसाई देश का उदय होगा। अगर ऐसा होता है, तो क्या हिंदुत्वादी योगी बाबा फॉदर बन जाएँगे ?
Advertisement