WEDNESDAY 30 APRIL 2025
Advertisement

मुस्लिम देश इंडोनेसिया की जड़े को भारत से जोड़कर क्या योगी बनाएँगे हिंदू राष्ट्र ?

हमारे ख़ुद के भगवाधारी योगी आदित्याथ जो डंके की चोट पर भारत को हिंदू राष्ट्र कहते हैं, वो दो कदम आगे बढ़कर दुनिया की नंबर 1 मुस्लिम आबादी को हिंदू राष्ट्र बना सकते है। या फिर यूं जिस मुल्क में दुनिया की सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी बसती है, उसे योगी बाबा चाहे तो रातों रात हिंदू राष्ट्र बना सकते हैं।

मुस्लिम देश इंडोनेसिया की जड़े को भारत से जोड़कर क्या योगी बनाएँगे हिंदू  राष्ट्र ?

 एक तरफ़ धीरेंद्र शास्त्री हैं, जिन्होंने हिंदू राष्ट्र से पहले कट्टर हिंदू बनाने की कसम खाई, दूसरी तरफ़ महाराष्ट्र के नितेश राणे है, जो पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पर हिंदू राष्ट्र का टैग चिपकाने की फ़िराक़ में है लेकिन क्या आप जानते हैं, हमारे ख़ुद के भगवाधारी योगी आदित्याथ जो डंके की चोट पर भारत को हिंदू राष्ट्र कहते हैं, वो दो कदम आगे बढ़कर दुनिया की नंबर 1 मुस्लिम आबादी को हिंदू राष्ट्र बना सकते है या फिर यूं जिस मुल्क में दुनिया की सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी बसती है, उसे योगी बाबा चाहे तो रातों रात हिंदू राष्ट्र बना सकते हैं। 

हिंदू राष्ट्र सिर्फ़ थ्योरी है या फिर practical, ये एक चर्चा का विषय है लेकिन योगी बाबा की डिक्शनरी हिंदू राष्ट्र को लेकर क्या कहती है, ये आज आप जरूर जान ले। योगी बाबा की नज़रों में हिंदू द कोई जाति सूचक, मत और मजहब सूचक शब्द नहीं है, ये हमारी सांस्कृतिक एकता है जो हिमालय से लेकर इस विस्तृत भूभाग पर जन्में लोग अपने आप हिन्दू कहलाते हैं,  इस रूप में हिन्दू राष्ट्र से किसी को परहेज नहीं होना चाहिए। योगी की मानें तो भारत एक हिन्दू राष्ट्र है था और रहेगा। सीएम योगी ने कहा कि भारत में रहने वाला हर नागरिक हिन्दू है. इसे धर्म, जाति और मजहब के हिसाब से नहीं देखना चाहिए.’हिंदू राष्ट्र को लेकर योगी बाबा की यही सोच ये दर्शाती है कि आधिकारिक तौर पर भारत को हिंदू राष्ट्र कहा जाए या नहीं, लेकिन योगी बाबा के लिए भारत सबसे पहले हिंदू राष्ट्र और अब इसी कड़ी में एक और देश की एंट्री हो चुकी है। एक ऐसा देश जहां, दुनिया की सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी बसती है, उसे क्या हिंदू राष्ट्र बनाया जा सकता है? आप कहेंगे, नामुमिकन लेकिन इसी नामुमकिन कार्य को योगी चाहे तो मुमकिन कर दिखा सकते हैं। 


भारत से कोसो मील दूर दुनिया के नक़्शे पर बसा इंडोनेशिया मलेशिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच हज़ारों द्वीपों पर फैला एक ऐसा देश है, जहां की 87 फ़ीसदी आबादी मुस्लिम है। मतलब ये कि दुनिया की सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी, पूर्वी एशिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, मुल्क का बाक़ी द्वीप सनातन धर्म का सबसे बड़ा केंद्र है, यहाँ आकर कदम कदम पर हिंदू संस्कृति और परंपरा की झलक दिखती है। जो कि मुल्क पर प्राचीन काल से हिंदू धर्म का प्रभाव रहा है, जिस कारण यहाँ की कला, संगीत और नृत्य में हिंदू धर्म का प्रभाव दिखता है। मुल्क की करेंसी पर गरुण भगवान का चित्र है, विमानों का नाम भी गरुण विमान है, रामायण पर आधारित नृत्य नाटक होते हैं । मतलब ये कि  विविधताओं से भरे इस देश की जड़े सनातन से जुड़ी हैं, जिस कारण इंडोनेशिया के राष्ट्रपति आज भी ये मानते हैं कि इंडोनेशियाई लोगों का DNA भारतीय है यानी हिंदू गौर करने वाली बात ये कि जब एक मुस्लिम देश ख़ुद की पहचान सनातन में ढूँढ रहा है..ख़ुद की जड़ों को सनातन से जोड़ता है और ऊपर से योगी बाबा का हिंदू राष्ट्र वाला बयान, क्या ये इस बात का संकेत नहीं कि इंडोनेशिया भी हिंदू राष्ट्र की कगार पर खड़ा हो सकता है ? 

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement