PM मोदी की रिटायरमेंट पर भविष्यवाणी करने वाले संजय राउत को कब मिलेगी पार्टी ?
संजय राउत की तरह जो लोग पीएम मोदी की रिटायरमेंट का इंतज़ार कर रहे हैं, उनकी जानकारी के लिए पीएम मोदी की रिटायरमेंट डेट पर राष्ट्रभक्त विश्व विख्यात सुदर्शनचक्र ज्योतिषाचार्य श्री संत बेत्रा अशोका जी की already कितनी बड़ी भविष्यवाणी किये हुए हैं।

4 जून के दिन, राजनीतिक पिच पर नोट आउट रहे पीएम मोदी तीसरी बार सरकार बनाने में सफल क्या रहे, विपक्षी ख़ेमे में हडकंप मंच गया। तीसरी बार प्रधानमंत्री बने मोदी जी को अभी 1 साल भी पूरा नहीं हुआ है , लेकिन प्रतिद्वंदियों में टॉप पर रहने वाले संजय राउत हैं, जो अभी से पीएम मोदी के रिटायरमेंट की भविष्यवाणी कर रहे हैं। दरअसल बीते दिनों गिर के जंगलों में दुनिया ने पीएम मोदी को जंगल सफ़ारी करते हुए देखा। खुली जीप में बैठकर पीएम मोदी ने जंगल के राजा' को कैमरे में क़ैद किया। बस फिर क्या था, देश के शेर को जंगल में देख उद्वव ठाकरे की शिवसेना के नेता संजय राउत ने तुरंत रिटायरमेंट की भविष्यवाणी कर डाली। पीएम मोदी की जंगल सफ़ारी पर तंज कसते हुए ये कहा कि 'प्रधानमंत्री जी के रिटायरमेंट का समय आ गया है, इसलिये जंगल में जाकर मजे ले रहे हैं। अब मज़े कौन ले रहा है और कौन सच में मज़े में है? ये तो समय बताएगा॰ फ़िलहाल संजय राउत की तरह जो लोग पीएम मोदी की रिटायरमेंट का इंतज़ार कर रहे हैं, उनकी जानकारी के लिए पीएम मोदी की रिटायरमेंट डेट पर राष्ट्रभक्त विश्व विख्यात सुदर्शनचक्र ज्योतिषाचार्य श्री संत बेत्रा अशोका जी की already कितनी बड़ी भविष्यवाणी किये हुए हैं।