भविष्य से लौटे टाइम ट्रैवलर ने बताई 2025 की विध्वंसकारी 5 तारीख़ें
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है और इसी वीडियो में एक शख़्स ने ख़ुद को time traveller बताकर 2025 की 5 ऐसी तारीखें बताई हैं, जिसमें विध्वंस मचने वाला है।

दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला महाकुंभ जिस भव्यता के साथ इसका श्री गणेश हुआ, उसी भव्यता के साथ महाशिवरात्रि के मौक़े पर समापन भी बीते 45 दिनों तक संगम नगरी प्रयागराज ऊर्जा का केंद्र बनी रही। देश की आधी से ज़्यादा आबादी ने यहाँ आकर संगम स्नान किया। आँकड़ा बताते हैं, 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। जो कि अपने आप में ऐतिहासिक रिकॉर्ड है। आस्था के इस महापर्व में जो कोई भी आया, उसने ख़ुद की चेतना को आध्यात्म से जोड़ने की कोशिश की महाकुंभ से दुनिया के बेहतर भविष्य को लेकर संतों द्वारा यज्ञ, हवन और अनुष्ठान किये गये लेकिन क्या दुनिया का भविष्य बेहतरी की ओर जा रहा है ? आज ये सवाल इसलिए , क्योंकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है..और इसी वीडियो में एक शख़्स ने ख़ुद को time traveller बताकर 2025 की 5 ऐसी तारीखें बताई हैं, जिसमें विध्वंस मचने वाला है।
इस्टाग्राम पर एक ऐसा शख़्स है, जो ख़ुद को Time traveller बताता है। ये दावा करता है कि वो भविष्य से लौटा है..उसके इसी दावे ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है, नाम है एलविस थॉम्पसन। इन्होंने 2025 की पांच ऐसी तारीखें बताईं है, जिसमें भयानक घटनाएं घटेंगी। इस साल की 6 अप्रैल , 27 मई , 1 सितंबर, 19 सितंबर और 3 नवंबर। इन्ही 5 तारीखों में इस साल की विध्वंस कारी तस्वीरें देखने को मिलेंगी, ऐसा दावा किया है। एलविस थॉम्पसन ने दावा किया है।
थॉम्पसन की प्रलयकारी 5 तारीख़ें
1- 6 अप्रैल को, 1046 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ 24 किलोमीटर चौड़ा एक बवंडर अमेरिका के ओक्लाहोमा को तबाह कर देगा।
2- 27 मई को दूसरा अमेरिकी गृहयुद्ध शुरू होगा, जिससे टेक्सास अलग हो जाएगा और परमाणु हथियारों से जुड़ा एक वैश्विक संघर्ष शुरू हो जाएगा, जो अंततः अमेरिका को खंडहर में बदल देगा।
3- 1 सितंबर को चैंपियन नाम के एक एलियन के आगमन की भविष्यवाणी है। चैंपियन 12,000 मनुष्यों को उनकी सुरक्षा के लिए एक अन्य बसे हुए ग्रह पर ले जाएगा।
4- 19 सितंबर को अमेरिका के पूर्वी तट पर एक विशाल तूफान आएगा।
5- 3 नवंबर को, प्रशांत महासागर में एक विशाल समुद्री जीव, नीली व्हेल से छह गुना बड़ा और सेरेन क्राउन नाम का जीव खोजा जाएगा।
थॉम्पसन के इन दावों पर उनकी इन भविष्यवाणियों पर लोगों को कितना यक़ीन है, ये तो मालूम नही लेकिन उनके इस वीडियो को अब तक 20 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। थॉम्पसन के इन दावों की पुष्टि धर्म ज्ञान बिलकुल नहीं करता हैं, ऐसे में इन दावों में क्या आपको हक़ीक़त नज़र आती है या नहीं