दिल्ली में बैक टू बैक ज़ीरो होगी कांग्रेस को 2025 में कितनी सीटें मिलेंगी ? श्री संत बेत्रा अशोका जी
अब जब आप पार्टी के कोर वोटरों पर सेंध लगाने के लिए कांग्रेस व्यापक अभियान छेड़ी हुई है, तो इसका क्या परिणाम 8 फ़रवरी के दिन देखने को मिलेगा ? …. तीसरी बार क्या राहुल गांधी कांग्रेस को शून्य से ऊपर सीटें दिला पायेंगे या फिर किंग मेयर की भूमिका में दिखेंगे? इसको लेकर राष्ट्रभक्त विश्व विख्यात सुदर्शनचक्र ज्योतिषाचार्य श्री संत बेत्रा अशोका जी की भविष्यवाणी क्या कहती है…देखिये धर्म ज्ञान पर
Advertisement