महाकुंभ पहुँचाने वाली ट्रेनों ने दुनिया को दिखाई 2027 की पिक्चर !
महाकुंभ पहुँचाने वाली ट्रेनें यात्रियों से खचाखच भर कर आ रही हैं और इन्हीं ट्रेनों से योगी बाबा को लेकर बैक टू बैक भविष्यवाणियाँ भी हो रही हैं। महाकुंभ पहुँचाने वाली ट्रेन किस प्रकार से 60 सैकेंड में योगी का फ्यूचर दिखा रही है।

संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्या लगा, बुलेट की रफ़्तार से योगी की पॉपुलैरिटी दौड़ने लगी विश्व पटल पर महाकुंभ की भव्यता क्या दिखी, विश्वभर में भगवा का परचम लहराने लगा। दिव्य महाकुंभ डिजीटल क्या हुआ, दुनिया योगी-योगी का नाम जपने लगी। आज 13 फ़रवरी है और महाकुंभ के समापन में भी 13 दिनों का समय शेष है और शायद यही कारण है कि दिन पर दिन महाकुंभ आने वाली भीड़ बढ़ती जा रही है ताकि महाकुंभ के इस पावन अवसर पर संगम तट पर आस्था की डुबकी लगा सके। साधु-सन्यासियों के दिव्य दर्शन पा सके। सनातन को करीब से जान सके और अपने भीतर की आध्यात्मिक चेतना को जगा सके..इन सबके बीच महाकुंभ पहुँचाने वाली ट्रेनें यात्रियों से खचाखच भर कर आ रही हैं और इन्हीं ट्रेनों से योगी बाबा को लेकर बैक टू बैक भविष्यवाणियाँ भी हो रही हैं। महाकुंभ पहुँचाने वाली ट्रेन किस प्रकार से 60 सैकेंड में योगी का फ्यूचर दिखा रही है।