SATURDAY 12 APRIL 2025
Advertisement

महाकुंभ में आई महिला अघोरी ने की रात 2 बजे तंत्र साधना, पूरा विडियो देखें !

प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ एक बार फिर चर्चाओं का केन्द्र बन चुका है हमारे संवाददाता विवेक पाण्डे ने रात के 2 बजे कुछ ऐसा रिकार्ड किया जिसे देखकर आपके भी रोंगते खड़े हो जाएगें। महाकुंभ में रात के 2 बजे तंत्र साधना चल रही थी जिसमें सभी अघोरी शरीर पर चिता भस्म लगाये, नरमुंडो के साथ, और लाल वस्त्र पहनकर तंत्र साधना कर रहे थे ये दृश्य सबके रौगते खड़े करने वाला है, धर्म ज्ञान पर आप भी देखिये हमारी खास रिपोर्ट ।

Created By: NMF News
08 Feb, 2025
08:28 AM
महाकुंभ में आई महिला अघोरी ने की रात 2 बजे तंत्र साधना, पूरा विडियो देखें !

चारों तरफ नरमुंड, लाल साड़ी में खुले बाल, चारों तरफ सन्नाटा। जब ये अघोर साधना महाकुंभ में देखी तो लोग इसे देखकर हैरान रह गए। इस बार महाकुंभ में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर सबके होश उड़ गए, जिससे सबके मन में सवाल उठा, एक विवाहित स्त्री अघोरी कैसे बन सकती है? क्या अघोरी भी संसारिक हो सकते हैं?  ये तंत्र साधना महाकुंभ में क्यों हो रही है ? आज हम इन सारे सवालों से पर्दा हटाएंगे और ले चलेंगे महाकुंभ में हो रही तंत्र साधना के बीच, तो बने रहें हमारे साथ और देखते रहें धर्म ज्ञान

रात के 2 बज रहे थे, चारों तरफ सन्नाटा था। लाल कपड़ों में अघोरी तंत्र साधना कर रहे थे। यह एक ऐसा दृश्य था जिसे देखकर सब शून्य हो गए, क्योंकि यह अघोर साधना किसी शमशान में नहीं बल्कि महाकुंभ में चल रही थी और इस साधना में कोई और नहीं बल्कि एक महिला अघोरी नजर आई जिनका नाम है रिद्धिमा, जो दिल्ली में रहती हैं। एक अघोरी होने के साथ वे गृहस्थ जीवन भी जीती हैं, लेकिन ये एक ऐसी अघोरी हैं जो गृहस्थ जीवन के साथ शमशान क्रिया भी करती हैं। लेकिन एक सोचने वाली बात है कि हिन्दू धर्म में महिलाओं का शमशान जाना वर्जित है, तो यह एक महिला होकर क्यों शमशान में साधना करती हैं? कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब इनसे इस बारे में बातचीत की गई तो इन्होंने क्या कहा, आइए आपको बताते हैं। "रिद्धिमा “महिला अघोरी”
“ऐसा कुछ भी नहीं है। शमशान से ज्यादा पवित्र स्थान कोई भी नहीं है। शमशान में जब चिता जलती है तो मैं जलती चिता से राख निकालकर अपने शरीर पर मलती हूं। मैं जलती चिता के कुछ हिस्से भी साधना के लिए उपयोग करती हूं, लेकिन मैं इसे नहीं बताऊंगी, ये सब चीजें गुप्त होती हैं। लेकिन अघोर क्रिया के अंत में शव का छोटा हिस्सा प्रसाद के रूप में दिया जाता है। शिव भी संसारिक हैं, उन्होंने भी शादी की थी, तो जरूरी नहीं है कि अघोरी शादी न करें।”



आपके भी मन में कई सारे सवाल उठ रहे होंगे कि ये अघोरी तंत्र साधना करते वक्त निर्वस्त्र हो जाते हैं? क्या ये अघोरी शारीरिक संबंध भी बनाते हैं? जी नहीं, ये अघोरी न तो निर्वस्त्र होते हैं और न ही शारीरिक संबंध बनाते हैं। तो चलिए, अब आपको दिखाते हैं महाकुंभ से रात 2 बजे की तंत्र साधना की खास कवरेज ।अघोर तन्त्र साधना ( किन्नर अखाड़ा )।

तन्त्र साधना में लीन ये अघोरी किसी मंत्र का गहराई से जाप कर रहे थे तेज आग की लपटे ये बता रही थी की कुछ अजीब घटित हो रहा है न ही किसी को बोलने की अनुमती थी और नही कोई साधारण दिख रहा है इन्होंने लाल कपड़ा से अपने तन को ढका हुआ था शरीर पर भस्म लगायें ये अघोरी अपनी साधना में लीन थे लेकिन फिर भी हर कोई इनकी तन्त्र साधना को गहराई से देख रहा था अघोरियों की तन्त्र साधना देख कर आपको कैसा लगा। 

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement