पश्चिम बंगाल की राजनीतिक परिस्थिति पर श्री संत बेत्रा अशोका जी ने की बड़ी भविष्यवाणी
दीदी की दादागिरी से त्रस्त बंगाल हिंदुओं का जीना दुश्वार हो रखा है। भाजपा बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की माँग उठा रही है। ऐसे में क्या दीदी के रहते बंगाल में राष्ट्रपति शासन मुमकिन है ? इसी को लेकर राष्ट्रभक्त विश्व विख्यात सुदर्शनचक्र ज्योतिषाचार्य श्री संत बेत्रा अशोका जी की 6 महीने पुरानी भविष्यवाणी को क्यों याद किया जा रहा है।

पश्चिम बंगाल में लॉ एड आर्डर की धज्जियाँ पिछले कई महीने उड़ी हुई हैं आए दिन राज्य-राज्य के अलग-अलग शहरों से कोई न कोई बड़ी वारदात की ख़बरें निकल के सामने आती रहती है।। दीदी की दादागिरी से त्रस्त बंगाल हिंदुओं का जीना दुश्वार हो रखा है। भाजपा बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की माँग उठा रही है। ऐसे में क्या दीदी के रहते बंगाल में राष्ट्रपति शासन मुमकिन है ? इसी को लेकर राष्ट्रभक्त विश्व विख्यात सुदर्शनचक्र ज्योतिषाचार्य श्री संत बेत्रा अशोका जी की 6 महीने पुरानी भविष्यवाणी को क्यों याद किया जा रहा है।