शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद होंगे कुंभ से बाहर, CM को लिखा खून से पत्र !
खून से पत्र लिखकर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज को महाकुंभ से बाहर निकालने की माँग की जा रही है और इस तरह की माँग करने वाला शख़्स कोई और नहीं, बल्कि श्री कृष्णभूमि विवाद याचिका कर्ता , दिनेश फलहारी बाबा हैं,हालाँकि ये माँग कितनी उचित है, ये कमेंट करके आप बताइयेगा ज़रूर, लेकिन शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को लेकर फलहारी बाबा का क्या कुछ कहना है,सुनिये उन्हीं के इस इंटरव्यू में।
Advertisement