SATURDAY 26 APRIL 2025
Advertisement

हिमालय से आए पीएम मोदी के फ़ैमिली गुरु स्वामी अभिरामदास महाराज की भविष्यवाणी

विश्व भर की हस्तियाँ पीएम मोदी के प्रभावशाली व्यक्तित्व से प्रभावित है, लेकिन देश की राजनीति में पीएम मोदी का प्रभाव कब तक बना रहेगा ?… क्या आपने कभी सोचा है ? … मोदी नाम का ये दिनकर खुले आसमान में कब तक चमकता रहेगा ? …. राजनीति के महारथी का आने वाला कल क्या कहता है, इसको लेकर उन्हीं के फैमिलि गुरु महामंडलेश्वर स्वामी अभिरामदास महाराज की सांकेतिक भविष्यवाणी क्या कहती है।देखिये इस पर हमारी ये ख़ास रिपोर्ट

हिमालय से आए पीएम मोदी के फ़ैमिली गुरु स्वामी अभिरामदास महाराज की भविष्यवाणी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करिश्माई व्यक्तित्व, काम के प्रति समर्पण, सनातन के प्रति गहरी निष्ठा और 140 करोड़ भारतीयों को अपनी फ़ैमिली की तरह ट्रीट करना... यही पीएम मोदी के काम करने का स्टाइल है, जो उन्हें वैश्विक नेताओं से अलग बनाता है। दोस्त तो दोस्त, दुश्मन भी पीएम मोदी की कही बातों को कान लगाकर सुनते हैं। बीते दिनों अमेरिकन AI रिसर्चर के पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने ट्रंप को साहसी लीडर बताकर पाकिस्तानी हुकूमत की बैंड क्या बजाई... दुनिया को पाकिस्तान का विश्वासघाती चेहरा क्या दिखाया, पाकिस्तान में हाहाकार मच गया। हालांकि जब पीएम मोदी ने विश्व शक्तियों को आईना दिखाते हुए ये संदेश दिया कि दुनिया एक दूसरे पर निर्भर है, कोई भी देश अकेले नहीं खड़ा हो सकता है।

आगे बढ़ने के लिए शांति सहयोग और विकास का रास्ता बताया, तब जाकर दुनिया के दिमाग की बत्ती जल उठी। विश्व भर की हस्तियाँ पीएम मोदी के प्रभावशाली व्यक्तित्व से प्रभावित हैं, लेकिन देश की राजनीति में पीएम मोदी का प्रभाव कब तक बना रहेगा? क्या आपने कभी सोचा है? मोदी नाम का ये दिनकर खुले आसमान में कब तक चमकता रहेगा? राजनीति के महारथी का आने वाला कल क्या कहता है, इसको लेकर उन्हीं के फैमिली गुरु महामंडलेश्वर स्वामी अभिरामदास महाराज की सांकेतिक भविष्यवाणी क्या कहती है? 

हिमालयवासी स्वामी श्री अभिरामदास त्यागी महाराज... संत समाज से आने वाली एक ऐसी विभूति जिनकी पहचान महामंडलेश्वर के तौर पर होती है। जीवन की सत्यता को जानने की जिज्ञासा में घर छोड़ा, सद्गुरु भगवान श्री स्वामी परमेश्वर दास जी के चरण कमलों में शरण ली, गुरु दीक्षा ली, एक लंबा समय संत सेवा में तत्परता से लीन होकर अयोध्या की तरफ प्रस्थान किया, और फिर चित्रकूट में निरंतर अनुशासन और आध्यात्मिक तपस्या से आत्मसाक्षात्कार को प्राप्त किया। जो कि महाराज का मक़सद ही जनता को जीवन का सही अर्थ समझाना और आध्यात्मिक ज्ञान को बाटना है, इस कारण विश्व भ्रमण पर रहते हैं। इस धरा के कण-कण में जाकर लोगों को आध्यात्मिक ज्ञान देते हैं, जिसके चलते नंगे पैर हिमालय की यात्रा पर भी जाते हैं। संत सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से केदारनाथ से लेकर ऋषिकेश और मध्यप्रदेश समेत कई जगहों पर इनके आश्रम हैं, जो कि स्वामी श्री अभिरामदास त्यागी ने अपना संपूर्ण जीवन लोगों को आध्यात्मिकता से जोड़ने के लिए समर्पण किया। जिस कारण लोगों में इनमें दैवीय शक्ति के दर्शन होते हैं। अब यहाँ हम आपको स्वामी अभिरामदास त्यागी महाराज जी के बारे में इसलिए बता रहे हैं, क्योंकि इन्होंने ही बतौर फ़ैमिली गुरु पीएम मोदी के जीत की भविष्यवाणी की थी। 2024 चुनाव से ठीक पहले, पीएम मोदी के संदर्भ में इस बात की भविष्यवाणी करते हुए साफ़ शब्दों में ये कहा था...

नरेंद्र की जीत त्याग और तपस्या की जीत है। वास्तव में वह एक ऐसा व्यक्ति है जो पूर्ण रूप से समर्पित है। अटल जी को उन्होंने अपने में समाहित कर देश के लिए स्वयं को समर्पित किया। अपने शिष्य की सफलता पर गुरु अभिराम दास ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के स्वाभिमान को विश्व समझेगा। देश को भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलेगी। गो हत्या व अन्य अधार्मिक कृत्यों पर अंकुश लगेगा। नरेंद्र मोदी के आने से उत्तराखंड का भी विकास होगा। महामंडलेश्वर स्वामी श्री अभिरामदास त्यागी

जो कि स्वामी श्री अभिरामदास त्यागी व्यक्तिगत तौर पर मोदी फैमिली के फ़ैमिली गुरु हैं। पीएम मोदी की माँ हीराबेन गुरु जी की तस्वीर अपने कमरे में रखी हुई थी। ना सिर्फ़ पीएम मोदी बल्कि उनके छोटे भाई पंकज मोदी भी स्वामी श्री अभिरामदास त्यागी को अपना गुरु मानते हैं। बताया जाता है कि स्वामी अभिरामदास त्यागी हमेशा से पीएम मोदी के सबसे क़रीब रहे हैं, जिस कारण गुरु-शिष्य का ये रिश्ता आज भी बरकरार है। फैमिली गुरु ये मानते हैं कि पूर्व प्रधानमंत्रियों ने विदेशों में भारत की वह साख नहीं बनाई, जो आज मोदी जी ने बनाई है। स्वामी जी ने 2024 में भी मोदी के फिर से प्रधानमंत्री बनने की बात कही थी। लेकिन क्या चौथी बार भी सत्ता की कुर्सी पर क़ाबिज़ होंगे? पीएम मोदी के संदर्भ में ज़्यादातर ज्योतिष यही दावा करते हैं कि मोदी राजा हैं और राजा को हटाया नहीं जा सकता है। बल्कि वो ख़ुद से राजनीति का त्याग कर आध्यात्म के रास्ते पर चल पड़ेंगे, लेकिन क्या भविष्य में ऐसा ही होना है? सदैव पीएम मोदी की जीत की सांकेतिक भविष्यवाणी करने वाले स्वामी श्री अभिरामदास त्यागी का आशीर्वाद क्या 2029 में भी पीएम मोदी को जीताएगा?


लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement