महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए आये पाकिस्तानी हिंदू भारत पर लुटाया प्यार !
प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ इन दिनों दुनिया भर में सुर्खिया बटोर रहा है दूर-देशों से भी लोग महाकुंभ में आस्था की डूबकी लगाने प्रयागराज की पावन धरा पर आ रहे है, ऐसे संगम में स्नान करने और अपने पूर्वजों की अस्थियों का विसर्जन करने पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू आ चुके है जो योगी सरकार को देखकर और हिंदूस्तान आकर बेहद ही खुश नजर आ रहे धर्म ज्ञान पर देखें पूरी खबर….

सैकड़ों वर्षों के बाद आया ये महाकुंभ दुनिया के मिलन का मेला है।इस महापर्व में शामिल होने दुनिया भर से साधु-संत और श्रद्धालु आ रहे है क्योंकि 144 सालों बाद आया ये महाकुंभ शायद हमारी जिंदगी में दोबारा न आ सके बस इसी लिए हर कोई चाहता है कि वो इस महाकुंभ में आये साधु-संतों के दर्शन करें, उनसे आशीर्वाद लें और त्रिवेणी संगम में अमृत स्नान करें। महाकुंभ आने की यही आस्था 68 पाकिस्तानियों को प्रयागराज की पावन धरा पर खीच लाई है जी हां आपने सही सुना 68 पाकिस्तानी हिंदू महाकुंभ में आ चुके है इन सबके मुंह पर हिन्दुस्तान के लिए सम्मान , प्यार और भारत आने की खुशी झलक रही है।
दरअसल 13 जनवरी से शुरु हुआ महाकुंभ अब अपनी समाप्ति की ओर बढ़ गया है। 26 फरवरी यानि महाशिवरात्रि तक चलने वाले इस महाकुंभ में अब तक 43 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु महाकुंभ पहुंच चुके है लेकिन अभी भी श्रद्धालुओं का पहुंचना लगातार जारी है और भारत ही नहीं पाकिस्तान के सिंध प्रांत से भी 68 पाकिस्तानी हिंदू श्रद्धालुओं का जत्था महाकुंभ में पहुंचा हुआ है।और ये लोग अकेले ही नहीं बल्कि अपने पूर्वजों की अस्थियां भी अपने साथ लाए है मां गंगा में बहाने के लिए। ये सभी श्रद्धालु पाकिस्तान के सिंध और पंजाब के रहने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान से ही आए महंत रामनाथ ने बताया कि।"पहले हम सभी हरिद्वार गये थे, वहां अपने लगभग 480 पूर्वजों की अस्थियों का विसर्जन और पूजन किया, इसके बाद प्रयागराज आकर महाकुंभ में संगम स्नान किया और अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की"
पाकिस्तान से आए कुछ हिंदू तो ऐसे हैं जो भारत पहली बार आये हैं जो कह रहे हैं यहां आकर हमें बहुत खुशी हुई है, हम अपने आपको बहुत भाग्यशाली समझ रहे हैं कि इस जन्म में महाकुंभ आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, यहां के लोग भी अच्छे हैं हमें यहां सभी सुविधा काफी अच्छी मिल रही है, हम भारत सरकार का धन्यवाद करते हैं। इसके साथ ही इन लोगों ने ये भी बताया कि कैसे पाकिस्तान से ज्यादा तो उन्हें यहां आकर खुशी मिल रही है और यहां अपना सा महसूस हो रहा है क्योंकि हम भी हिंदू हैं भारत भी एक हिंदू देश है इसके साथ ही आपको बता दें कि । "हम खुद को बहुत सौभाग्यशाली मानते हैं, हम यहां अपने धर्म के बारे में अधिक जानने के लिए उत्साहित हैं, भारत सरकार के बहुत आभारी हैं, उन्होंने हमें सिर्फ 3 दिनों के अंदर 25 दिनों का वीजा दे दिया, हम जैसे ही यहां पहुंचे, हम भजन सुन रहे थे और पूरी रात शांति महसूस कर रहे थे"
पाकिस्तान के लोगों में महाकुंभ की आस्था कितनी है आप इस बात का अंदाजा बस इसी से लगा सकते है दूर-दूर से लोग सनातन को जानने, संगम में स्नान करने और साधुओं का आशीर्वाद लेने आ रहे हैं ऐसे में पाकिस्तान से आए करीब 68 श्रद्धालु भी मोदी और योगी सरकार की व्यवस्था से खुश होकर तारीफ कर रहे हैं।
Advertisement