महाकुंभ में वायरल हुए मस्कुलर बाबा, क्या सच में भगवान परशुराम के अवतार हैं ये बाबा?
इन दिनों दुनिया भर में महाकुंभ सुर्खियों में बना हुआ है। देश-विदेश से साधु-संत और श्रद्धालु महाकुंभ में अमृत स्नान करने आ रहे हैं। ऐसे ही महाकुंभ में आए एक बाबा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। ये बाबा रूस के रहने वाले हैं, लेकिन हिंदू धर्म के लिए अपना देश, घर, और नौकरी सब छोड़ आए हैं। महाकुंभ में आए लोग इन्हें देखकर बहुत आकर्षित हो रहे हैं। इन बाबा को लोग मस्कुलर बाबा भी कह रहे हैं… बाबा के बारे में पूरी जानकारी जानने के लिए देखते रहिए धर्म ज्ञान

अध्यात्म के सबसे बड़े समागम महाकुंभ का शुभारंभ प्रयागराज में 13 जनवरी से हो चुका है, दुनिया भर से श्रद्धालु और साधु-संत महाकुंभ के शाही स्नान के लिए आ रहे हैं। इस बार महाकुंभ का स्वरूप बहुत ही दिव्य और भव्य है, यहां आ रहे सभी श्रद्धालु अपने आपको खुशनसीब मान रहे हैं और भारत के सबसे पवित्र संगम में स्नान करने आ रहे हैं ऐसे ही रूस से एक ऐसे बाबा महाकुंभ में आए हैं जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं। कौन हैं ये बाबा और आखिर क्यों लोग इन्हें भगवान परशुराम का साक्षात स्वरूप मान रहे हैं?
दरअसल इन दिनों प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ दुनिया भर में सुर्खियां बटोर रहा है। देश भर से श्रद्धालु महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए पहुंच चुके हैं, एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी, और विदेशों के भिखारी तक महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए यहां आ रहे हैं। ऐसे ही रूस से एक ऐसे बाबा आ चुके हैं जिनके मुंह पर भगवान परशुराम सा तेज है। उनका शरीर मानो भीम का शरीर हो, उनका कद अर्जुन से कम नहीं, महाकुंभ में आए श्रद्धालु ऐसे साधु के दर्शन पा कर खुद को बहुत ही सौभाग्यशाली मान रहे हैं। इनका असली नाम है आत्म प्रेम गिरी महाराज, लेकिन इनके मस्कुलर बॉडी की वजह से लोग इन्हें मस्कुलर बाबा भी कहने लगे हैं। इनकी मुस्कान ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया है। ये इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं। भगवा रंग के वस्त्र पहने रुद्राक्ष की मालाओं को धारण किए महाकुंभ में आए हैं। उनके आने से लोगों में महाकुंभ में आने की उत्सुकता बढ़ गई है।
सनातन के लिए छोड़ आए देश
आपको बता दें कि प्रेम गिरी महाराज रूस में एक शिक्षक थे, लेकिन सनातन के रंग में रंगे ये महाराज आध्यात्म के पीछे अपना देश, घर, नौकरी सब कुछ छोड़ आए और नेपाल के जूना अखाड़े के सदस्य बन गए। इनके जीवन का मकसद भगवान की सेवा और हिंदू धर्म का प्रचार करना है। और आपको ये जानकर हैरानी होगी कि मस्कुलर बाबा ने 30 साल पहले से ही सनातन के बारे में जानकारी ली और हिंदू धर्म को अपना लिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए मस्कुलर बाबा
इन दिनों महाकुंभ में आईआईटीयन बाबा, कांटे वाले बाबा, छोटू बाबा, और भी कई बाबा तेजी से वायरल हो रहे हैं, लेकिन मस्कुलर बाबा भी इन दिनों महाकुंभ में सुर्खियां बटोर रहे हैं। लोग इन्हें देखकर साक्षात भगवान परशुराम का स्वरूप मान रहे हैं। भीम जैसा शरीर, परशुराम जैसा तेज, बालों जैसे बाल और आकर्षक मुस्कान ने लोगों को दीवाना कर दिया है। भगवा रंग के कपड़ों में बाबा के मुख का तेज और भी कई गुना बढ़ जाता है। यही है सनातन की ताकत, जो विदेशियों को भी भारत खींच लाती है।