माँ काली भक्त कालीचरण ने की हिंदू राष्ट्र भारत में ‘थूक जिहाद’ को लेकर बड़ी भविष्यवाणी
योगी पर माँ काली भक्त कालीचरण की बड़ी भविष्यवाणी, ‘थूक जिहाद’ पर कालीचरण महाराज का बड़ा खुलासा। लव जिहाद ख़त्म करने का फूंका मंत्र।

माथे पर कुमकुम की बड़ी सी बिंदी लगाए और तन पर लाल कपड़ा ओढ़े ये हैं संत कालीचरण महाराज जी। जो ख़ुद को माँ काली और शिव भक्त बताते हैं धार्मिक गुरु के तौर पर समाज में इनकी एक ख़ास पहचान है , उम्दा वक्ता हैं लेकिन जोश-जोश में कुछ ऐसा बोल जाते हैं जिस कारण जेल की हवा भी खानी पड़ती है। जी हाँ आपने ठीक पहचाना ये वहीं कालीचरण महाराज जी हैं। जिन्होंने बीते साल 2021 में एक धर्म संसद में देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर आपत्तिजन टिप्पणी कर। पूरे देश में खलबली मचा दी थी। बापू के ख़िलाफ़ अपने अपशब्दों के चलते इन्हें जेल भी जाना पड़ा था..ये वहीं कालीचरण हैं, जो पीएम मोदी के जीत की भविष्यवाणी करते थी। सीना ठोंक कर क़हा था, जो राम राज्य को लाएगा, वहीं देश में सरकार बनाएगा। एक लंबे समय बाद एक बार फिर कालीचरण महाराज मीडिया की सुर्खियों में है। अबकी बार कालीचरण महाराज ने लव जिहाद से लेकर थूक जिहाद पर कुछ ऐसा बोल दिया है, जिसके चलते उनका वीडियो वायरल हो गया है। क्या है ये पूरा मामला आईया आपको बताते हैं।
इंटरनेट सेंशसन बन चुके कालीचरण महाराज का आपने शिव तांडव स्त्रोत ज़रूर सुना होगा और अब महाराज थूक जिहाद पर ज्ञान बाँट रहे हैं। अब तक आपने लव जिहाद सुना होगा। लैंड जिहाद सुना होगा लेकिन कालीचरण महाराज एक नया विवादित मसला लेकर आए हैं, जिसका नाम है थूक जिहाद। दरअसल बीते दिनों कालीचरण महाराज मीडिया के पत्रकारों से मुख़ातिब हुए और इसी प्रेस कान्फ्रेंस में जब उनसे ये पूछा गया कि योगी के नेम प्लेट फ़ैसले से क्या आप सहमत हैं। कालीचरण महाराज ने नेम प्लेट से लेकर लव जिहाद पर बोलते हुए थूक जिहाद का खुलासा कर दिया। ये जग ज़ाहिर है कि कावड़ रूट पर दुकानों के बाहर नेम प्लेट वाले फ़ैसले का विरोध इस कदर हुआ कि ये मसला कोर्ट तक पहुँच गया और अब इसी मसले पर बोलते हुए पहले तो कालीचरण महाराज ने योगी बाबा की जमकर प्रशंसा की फिर उसके बाद ये कहा कि योगी जी की जो ये पहल है, वो पूरे भारत में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी करनी चाहिए।राजाओं को ऐसे आदेश निकालने चाहिए, जिससे हिंदुओं की धर्म आस्था सुरक्षित रह सके।हिंदुओं की पवित्रता सुरक्षित रहे। योगी के नेम प्लेट वाले फ़ैसला का समर्थन तो समझ आता है, लेकिन जब कालीचरण महाराज ने थूक जिहाद का जिक्र किया।विवादों में आ गये। मीडिया के माध्यम से बताने की कोशिश की थूंक कर खिलाना मुसलमानों की परंपरा में है।
सलमानों का ट्रेंड है कि वो बिना थूके कुछ बेचते ही नहीं हैं इसे थूक जिहाद बोला जाता है। कोराना काल में ऐसे कई वीडियो वायरल हुए हैं, इसलिए दुकानों पर नेम प्लेट लगाना बहुत जरूरी है।‘मैं सभी हिंदुओं से आह्वान करता हूं कि वह मुसलमान की दुकानों से कुछ भी खरीद कर ना खाएं क्योंकि उनकी परंपरा है कि वह बिना थूक के कुछ भी बेचते नहीं है। इस बात को ध्यान में रखते हुए हिंदुओं को अपनी सुरक्षा स्वयं ही करनी चाहिए। अगर नेम प्लेट नहीं दिखती है तो दुकानों पर जो क्यू आर कोड होता है तो उसको स्कैन करिए उस पर बराबर दुकान संचालक का नाम आएगा। क्योंकि क्यूआर कोड बैंक जारी करता है और जिसका बैंक में खाता होता है उसका नाम उस पर आता है।’
अब जो कि कालीचरण महाराज का विवादों से चोली दामन जैसा रिश्ता है…इसलिए थूक जिहाद पर बोलते-बोलते लव जिहाद के ख़िलाफ़ अपना मंत्र भी फूंक दिया। जो लोग लव जिहाद का शिकार हो रहे हैं, उन्हें इससे बचाने के लिए एक अनोखा नुस्ख़ा भी बताया और नुस्ख़ा वाला यही वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो किन्ही कारणों से दिखा नहीं सकते हैं लेकिन बता दें कि अपने इस नुक्से में कालीचरण महाराज का कहना है कि सूअर का दांत अपने पास रखे, इसे किसी पत्थर पर घिस कर दो बूँद पानी में मिला दीजिये..और लड़की को पिला दो। उस लड़की पर से किसी भी तरह का वशीकरण टूट जाएगा और लव जिहाद का शिकार नहीं हो पाएगी, उसकी बुद्धि ठिकाने पर आ जाएगी। दरअसल कालीचरण महाराज ये मानते हैं कि लव जिहाद के 80 फ़ीसदी मामलों में तांत्रिक प्रयोग होते हैं हालाँकि ये उनकी व्यक्तिगत राय है। जिसका नैतिकता के तौर पर समर्थन तो नहीं किया जा सकता है।