SATURDAY 05 APRIL 2025
Advertisement

बाबर की औलादों को ललकारने वाली इशिका तनेजा ने बताया एक चुटकी सिंदूर का मतलब

इशिका तनेजा ने द्वारका धाम शारदा मठ के शंकराचार्य सदानंद सरस्वती महाराज से गुरु दीक्षा प्राप्त की और अब बतौर सनातनी भगवा आध्यात्म के पथ पर चलकर विधर्मियों की हैसियत भी दिखा रही हैं और लव जिहाद को लेकर एक चुटकी सिंदूर की क़ीमत भी बता रही है..बाबर की औलादों को ललकारने वाली इशिका तनेजा आख़िर एक चुटकी सिंदूर के पीछे क्यों पड़ी है….आईये उन्हीं से जानते हैं

बाबर की औलादों को ललकारने वाली इशिका तनेजा ने बताया एक चुटकी सिंदूर का मतलब

144 साल बाद आए महाकुंभ में सनातन के जितने रंग अबकी बार देखने को मिले, इससे पहले शायद ही नज़र आए होंगे। साधु-संतों की टोली के बीच देश के चारों शंकराचार्य के दर्शन यहीं से हो रहे हैं। अमृत स्नान के मौक़े पर संगम के तट पर नागा सन्यासियों की फ़ौज उतर रही है। धर्माचार्य से लेकर महामंडलेश्वर के शिवर उनके अनुयायियों से खचाखच भरे पड़े हैं। आम से ख़ास, हर कोई त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगा रहा है। सनातन के सबसे बड़े इसी ग्लोबल इवेंट में सनातन बोर्ड के गठन की माँग उठी है। जिसे लेकर ग्लैमर वर्ल्ड से आने वाली इशिका तनेजा बाबर की औलादों को ललकार रही है। हम उन्हीं इशिका तनेजा की बात कर रहे हैं, जो मिस इंडिया और मिस वर्ल्ड टूरिज्म का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी है और अब आध्यात्म के सहारे आत्म शांति तलाश रही हैं।


हाल ही में इशिका तनेजा ने द्वारका धाम शारदा मठ के शंकराचार्य सदानंद सरस्वती महाराज से गुरु दीक्षा प्राप्त की और अब बतौर सनातनी भगवा  आध्यात्म के पथ पर चलकर विधर्मियों की हैसियत भी दिखा रही हैं और लव जिहाद को लेकर एक चुटकी सिंदूर की क़ीमत भी बता रही है। बाबर की औलादों को ललकारने वाली इशिका तनेजा आख़िर एक चुटकी सिंदूर के पीछे क्यों पड़ी है। आईये उन्हीं से जानते हैं। 

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement