SATURDAY 19 APRIL 2025
Advertisement

महाकुंभ में आकर पश्चिम बंगाल ने योगी का भविष्य बता दिया !

भले ही योगी-मोदी दीदी की आँखों में चुभते हों, लेकिन पश्चिम बंगाल का मूड तो कुछ और कहता है। महाकुंभ आए पश्चिम बंगाल के निवासियों ने मेले की प्रबंधन को देखते हुए योगी बाबा की प्रशंसा में क्या कुछ कहा महाकुंभ की धरती से किस प्रकार वेस्ट बंगाल ममता को गिराकर योगी को सुपर स्टॉर बना डाला है।

महाकुंभ में आकर पश्चिम बंगाल ने योगी का भविष्य बता दिया !

45 दिनों का विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक ग्लोबल इवेंट महाकुंभ अब अपने समापन की तरफ़ बढ़ चला है, नागा सन्यासियों का महाकुंभ से निकलने का सिलसिला शुरु हो चुका है। अमृत स्नान  के बाद अब जब महा शिवरात्रि का स्नान शेष है , जिसके चलते  महाकुंभ की रौनक़ सातवें आसमान पर है। महाकुंभ आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ में कही कमी नहीं है। पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण चहुं दिशाओं से महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए हर कोई आ रहा है। इसी भीड़ में पश्चिम बंगाल भी कहीं पीछे नहीं है। दीदी के गढ़ से महाकुंभ पधारे बंगाली योगी को लेकर वाह-वाही कर रहे हैं। जिस महाकुंभ को बहाना बनाकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र पर निशाना साधा था। सरकार पर महाकुंभ के आगे गंगा सागर मेले की अनदेखी करने का आरोप लगाया था। बक़ायदा प्रेस के आगे ये बयान दियाकेंद्र सरकार गंगा सागर के लिए एक पैसा तक नहीं दिया महाकुंभ मेले के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही हैं।केंद्र सरकार गंगा सरकार की तरफ़ देखती तक नहीं है, जबकी गंगा सागर के एक तरफ़ सुंदरबन है, एक तरफ अरण्य है , एक तरफ़ समुद्र है, मंदिर और  श्रद्धालु है, यह बहुत अद्भुत है। इसे राष्ट्रीय मेला घोषित किया जाना चाहिए । 

महाकुंभ की शुरुआत में और महाकुंभ हादसे के बाद दीदी ने योगी सरकार को घेरने का एक भी मौक़ा नहीं छोड़ा, हादसे में मारे गये लोगों पर दुख जताते हुए योगी सरकार पर तंज भी कसा।15 निर्दोष लोग मारे गये। मैं उनके शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं।इतनी बड़ी भीड़ के लिए उच्चतम स्तर की योजना और प्रबंधन की जरूरत होती है। विशेषकर तब जब तीर्थयात्रियों का जीवन दांव पर लगा हो। भले ही योगी-मोदी दीदी की आँखों में चुभते हों, लेकिन पश्चिम बंगाल का मूड तो कुछ और कहता है। महाकुंभ आए पश्चिम बंगाल के निवासियों ने मेले की प्रबंधन को देखते हुए योगी बाबा की प्रशंसा में क्या कुछ कहा महाकुंभ की धरती से किस प्रकार वेस्ट बंगाल ममता को गिराकर योगी को सुपर स्टॉर बना डाला है।

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement