TUESDAY 29 APRIL 2025
Advertisement

बाबाओं को बुरा-भला बोलने वाली कांग्रेस की बालकनाथ ने संसद में बखिया उधेड़ दी

मठाधीश से विधायक बने भाजपा के फायरब्रैंड नेता बाबा बालकनाथ का पहली दफ़ा संसद में रौद्र रूप दिखा है। बीते दिन राजस्थान विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ और इसके पीछे का कारण है, संत परंपरा पर कांग्रेसियों की आपत्तिजनक टिप्पणी बाबाओं के खिलाफ कांग्रेसी श्रवण कुमार ने मुँह क्या खोला, बाबा बालक नाथ अपना आपा खो बैठे। श्रवण कुमार के क्या कहने पर बाबाओं पर बहस छिड़ गई।

बाबाओं को बुरा-भला बोलने वाली कांग्रेस की बालकनाथ ने संसद में बखिया उधेड़ दी

अपने पाँव पर कुल्हाड़ी मारनी हो या फिर आ बैल मुझे मार वाली परिस्थिति हो कांग्रेस पार्टी कही पीछे नहीं है, अबकी बार कांग्रेस ने कुछ ऐसा किया है कि सोये हुए शेर को जगा दिया है। राजा-रजवाड़ों की धरती राजस्थान से एक ऐसी पिक्चर सामने आई है, जिसमें कांग्रेस को मुँह छुपाना मुश्किल हो गया है। शब्दों की मर्यादा की धज्जियाँ उड़ाते हुए कांग्रेस ने साधु-संतों को अपमानित किया है। 

आलम ये है कि बाबाओं को बुरा-भला बोल रहे  कांग्रेसी श्रवण कुमार ने राजस्थान के योगी को ऐसा ग़ुस्सा दिलाया कि भरे सदन में कांग्रेस के पुराने सारे काले-चिट्टठे खुल गये। मठाधीश से विधायक बने भाजपा के फायरब्रैंड नेता बाबा बालकनाथ का पहली दफ़ा संसद में रौद्र रूप दिखा है। बीते दिन राजस्थान विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ और इसके पीछे का कारण है, संत परंपरा पर कांग्रेसियों की आपत्तिजनक टिप्पणी बाबाओं के खिलाफ कांग्रेसी श्रवण कुमार ने मुँह क्या खोला, बाबा बालक नाथ अपना आपा खो बैठे। श्रवण कुमार के क्या कहने पर बाबाओं पर बहस छिड़ गई। 

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement