F-35 को लेकर मोदी के आगे-पीछे घूम रहे ट्रंप, खौफ में चीन-पाकिस्तान !
India-US Deal: भले ही F-35 एक फाइटर प्लेन है लेकिन इसके कई तकनीकी और इंजीनियरिंग मुद्दे अनसुलझे हैं. खुद अमेरिका ने इस प्रोजेक्ट में सुधार के लिए 43 सिफारिशें दी हैं लेकिन उनमें से 30 अब तक लागू नहीं हो पाई हैं. इस तरह लागत और अधिक बढ़ने की आशंका है.
Advertisement