Garuda Squad के आगे टिक पाना है मुश्किल, दुश्मनों के नापाक मंसूबों का ऐसे होगा सफाया
तेलंगाना पुलिस ने पुलिस सिक्योरिटी की दिशा में एक बड़ा प्रयोग करते हुए…नो पलाईं ज़ोन में भी अपने नापाक मंसूबों से बाज़ ना आने वालों को ठिकाने लगाने के लिए एक तरीक़ा निकाला है।पुलिस टीम तेलंगाना में VVIP सुरक्षा की देखरेख के लिए पक्षियों की एक टीम तैयार कर रही है।जो ड्रोन को पलक झपकते ही मार गिराने में सक्षम होगी
Advertisement