अफगानिस्तान के तालिबान सरकार को बड़ा झटका, 7 UH-60A ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर हुए चोरी !
तालिबान के सात ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर ‘चोरी’ हो गए हैं. यह UH-60A ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर हैं, जिन्हें उज्बेकिस्तान ने अमेरिका को सौंप दिया है. मूल रूप से ये हेलीकॉप्टर अफगान वायु सेना के बेड़े का हिस्सा थे.

अफगानिस्तान से बड़ी खबर सामने आई है। तालिबान सरकार को बड़ा झटका लगा है। तालिबान के सात ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर ‘चोरी’ हो गए हैं। ये UH-60A ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर हैं, जिन्हें उज्बेकिस्तान ने अमेरिका को सौंप दिया है। ये हेलीकॉप्टर अफगान एयरफोर्स का एक अहम हिस्सा थे। इन हेलीकॉप्टरों के चले जाने से तालिबान भड़क गया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद तालिबान ने उज्बेकिस्तान और अमेरिका को धमकी दी है। तालिबान का कहना है कि ये हेलीकॉप्टर अफगानिस्तान की संपत्ति हैं, इसलिए उन्हें वापस लौटाया जाए।
अफगानिस्तान की डिफेंस मिनिस्ट्री ने जताई नाराजगी -
तालिबान के नेतृत्व वाले अफगान रक्षा मंत्रालय ने हेलीकॉप्टरों के ट्रांसफर पर कड़ी नाराजगी जताई है। अफगानिस्तान की डिफेंस मिनिस्ट्री ने एक ट्वीट में कहा,- "संयुक्त राज्य अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने उज्बेकिस्तान से सात हेलीकॉप्टरों को अमेरिका में ट्रांसफर कर दिया है। ये हेलीकॉप्टर उस समय उज्बेकिस्तान पहुंचे थे, जब पिछली अफगान सरकार का पतन हुआ था। हम मांग करते हैं कि अमेरिका अफगानिस्तान के विमानों की वापसी से जुड़ी सभी रोक हटाए।"
पड़ोसी देश पर भड़का तालिबान -
युद्धों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है UH-60A -
अमेरिकी सेना ने छोड़े थे विमान और हथियार -
अरबों डॉलर के छोड़े गए थे हथियार -