WEDNESDAY 30 APRIL 2025
Advertisement

योगी की पुलिस ने मुठभेड़ में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक सदस्य को किया ढेर

उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित मुंडाली थाना क्षेत्र में एसटीएफ की नोएडा यूनिट के साथ हुई मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश जीतू उर्फ जितेंद्र मारा गया। मुठभेड़ में मारे गए अपराधी का लॉरेन्स गैंग से कनेक्शन की बात सामने आई है।

योगी की पुलिस ने मुठभेड़ में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक सदस्य को किया ढेर
उत्तर प्रदेश में इन दिनों एक बार फिर योगी आदित्यानाथ की पुलिस लगातार अपराधियों के लिए काल बनती जा रही है। बात अगर पश्चिमी यूपी में पुलिस की ताबड़तोड़ कारवाई का सिलसिला जारी है। उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित मुंडाली थाना क्षेत्र में एसटीएफ की नोएडा यूनिट के साथ हुई मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश जीतू उर्फ जितेंद्र मारा गया। घायल होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मुठभेड़ में मारे गए अपराधी का लॉरेन्स गैंग से कनेक्शन की बात सामने आई है। 


लॉरेन्स गैंग में हो गया था शामिल 

मुठभेड़ के बारे में जानकारी साझा करते हुए पुलिस ने अपनी जानकारी में बताया कि यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट की बदमाशों के साथ थाना मुंडाली मेरठ क्षेत्र में मुठभेड़ हुई। जिसमें एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। घायल बदमाश की पहचान जीतू ऊर्फ जितेन्द्र के तौर पर हुई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जीतू, थाना आसौंदा (जिला झज्जर) हरियाणा का रहने वाला था। उस पर विभिन्न धाराओं में आठ मुकदमे दर्ज थे। जीतू ने 2016 में झज्जर में दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था, जिसमें उसे आजीवन कारावास हो गया था। इसी मुकदमे में 2023 में पैरोल पर आया था, पर पैरोल जंप करके फरार हो गया और सुपारी लेकर थाना तिलामोड़ गाज़ियाबाद में कई गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसमें वह 2023 से फरार चल रहा था। जेल में रहने के दौरान लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में आ गया और फरारी के बाद गैंग के सदस्यों के साथ काम करने लगा।


इस पर एक लाख का इनाम घोषित था। उसके खिलाफ हरियाणा, दिल्ली व गाजियाबाद में आठ मुकदमे दर्ज हैं। इसके आपराधिक इतिहास को देखें तो थाना सदर, बहादुरगढ़ झज्जर हरियाणा (29-8-18 को) पांच साल की सजा कोर्ट से हुई थी। थाना सदर बहादुरगढ़ झज्जर हरियाणा में केस दर्ज था। थाना सदर बहादुरगढ़, झज्जर (3-2-18 को) कोर्ट से आजीवन सजा हुई थी। थाना सदर, बहादुरगढ़ झज्जर हरियाणा 29-8-18 को कोर्ट से दस वर्ष की सजा हुई थी। उस पर थाना झज्जर, कंझवाला दिल्ली (वांछित), थाना विकासपुरी दिल्ली समेत कई थानों में केस दर्ज थे।

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement