पंजाब पुलिस ने 5 पिस्तौल सहित अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार
पंजाब: काउंटर इंटेलिजेंस ने अमेरिका से जुड़े अवैध हथियार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया, पांच पिस्तौल बरामद

काउंटर इंटेलिजेंस (अमृतसर) ने मंगलवार को एक विशिष्ट सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अमेरिका से जुड़े एक अवैध हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर लुधियाना से गुरविंदर सिंह उर्फ गुरी को गिरफ्तार किया है. गुरविंदर सिंह के कब्जे से 5 अवैध पिस्तौल बरामद की गई हैं.
पंजाब में अवैध हथियार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़
गुरविंदर सिंह, अमेरिका में रह रहे गुरलाल सिंह और विपुल शर्मा के निर्देश पर काम कर रहा था, जो इस नेटवर्क के मुख्य संचालक है. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गुरविंदर, ड्रग तस्कर हरदीप सिंह का साला है, जो 2020 के एसटीएफ मामले में गिरफ्तारी के बाद 2022 में अमेरिका भाग गया था. ऐसा प्रतीत होता है कि गुरलाल और हरदीप ने विदेश में गठबंधन बना लिया है और वे पंजाब में स्थानीय साथियों की मदद से अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी गिरोह चला रहे हैं.
एसएसओसी (अमृतसर) में एफआईआर दर्ज की गई है. पिछले और वर्तमान मामलों के बीच संबंध स्थापित करने के लिए जांच जारी है. पंजाब पुलिस राज्य में शांति और सद्भावना बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
एक्शन में पंजाब सरकार
Acting on a specific tip-off, Counter Intelligence Amritsar successfully uncovered an illegal weapon smuggling module with links extending to the United States and apprehends Gurwinder Singh @ Guri from Ludhiana and recovers 5 illegal pistols from his possession.
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) April 22, 2025
He was acting… pic.twitter.com/BDGMeWIT7J
बता दें कि इसके अलावा पंजाब के तरनतारन में पुलिस ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास ड्रग और हथियार तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. ड्रोन के जरिए सीमा पार से तस्करी करने वाले गिरोह के चार प्रमुख सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. इस ऑपरेशन में पुलिस ने 7 किलो अफीम, तीन अवैध अत्याधुनिक हथियार, कई जिंदा कारतूस, एक लाख रुपये की ड्रग मनी और दो बाइकें जब्त की हैं.
ड्रोन के जरिए भारत-पाकिस्तान सीमा के रास्ते करते थे तस्करी
एसपी (डिटेक्टिव) अजय राज ने बताया कि यह गिरोह ड्रोन के जरिए भारत-पाकिस्तान सीमा के रास्ते ड्रग्स और हथियारों की तस्करी करता था. गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी इस अंतरराज्यीय नेटवर्क के अहम सदस्य हैं. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मौके से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ और हथियार बरामद किए.
Advertisement