महाकुंभ के बीच एनकाउंटर से दहल उठा यूपी का कोना कोना !
एक तरफ़ पुलिस प्रशासन पूरी तरह से प्रयागराज में मुस्तैद है, ख़ुद सीएम योगी बारीकी से नज़र रख रहे हैं, योगी के धाकड़ से धाकड़ अधिकारी कभी मोटरसाइकिल से तो कभी स्कूटी से तो कभी घोड़े पर सवार होकर महाकुंभ का जायज़ा ले रहे हैं। इसी बीच लखनऊ समेत तीन ज़िलों उन्नाव, बुलंदशहर और फ़िरोज़ाबाद से एनकाउंटर की खबर सामने आई जिसने हर किसी को हैरान कर दिया।

उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का पूरे ज़ोर शोर के साथ आयोजन किया जा रहा है। महाकुंभ शुरु होने के बाद पहला अमृत स्नान भी हो चुका है जिसका सौभाग्य 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं को प्राप्त हुआ। एक तरफ़ पुलिस प्रशासन पूरी तरह से प्रयागराज में मुस्तैद है, ख़ुद सीएम योगी बारीकी से नज़र रख रहे हैं, योगी के धाकड़ से धाकड़ अधिकारी कभी मोटरसाइकिल से तो कभी स्कूटी से तो कभी घोड़े पर सवार होकर महाकुंभ का जायज़ा ले रहे हैं। इसी बीच लखनऊ समेत तीन ज़िलों उन्नाव, बुलंदशहर और मथुरा से एनकाउंटर की खबर सामने आई जिसने हर किसी को हैरान कर दिया।
दरअसल यूपी के लखनऊ समेत तीन ज़िलों उन्नाव, बुलंदशहर और फ़िरोज़ाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें चार बदमाश गोली लगने से घायल हुए हैं। पुलिस ने फ़िलहाल इन मुठभेड़ों में आठ बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी बदमाशों की गोली से घायल हुआ है। सबसे पहले बात करते हैं लखनऊ की।
लखनऊ के गुलाला घाट पर बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी। इस मुठभेड़ में 10 हजार का ईनामी लुटेरा करन यादव उर्फ कल्लू गिरफ्तार किया गया है। घायल बदमाश के पास से 25 हज़ार रूपये, तमंचा, कारतूस, चोरी की एक पल्सर बाइक बरामद हुई है, जबकि उसके साथी मौक़े का फ़ायदा उठाकर फ़रार हो गये। बताया जा रहा है कि बदमाश बिहार के कटिहार ज़िले का रहने वाला है। उस पर दो दर्जन से ज़्यादा मुक़दमे दर्ज हैं।
ये वही करन यादव है जिस पर हाल ही में हुई एक बड़ी लूट की घटना में शामिल था। फ़िलहाल पुलिस की बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है। अब बात करते हैं उन्नाव की। उन्नाव में भी एनकाउंटर हुआ है। यहां पर पुलिस और गौकशों के बीच मुठभेड़ हुई। पहले गौकशों ने पुलिस के ऊपर फ़ायरिंग की जिसके जवाब में पुलिस ने भी फ़ायरिंग की। बताया जा रहा है पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया था जिसमें मुखबिर ने सूचना दी की उसी क्षेत्र में गौ तस्कर घूम रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने ये एक्शन लिया।
ऐसा ही एनकाउंटर बुलंदशहर में हुआ है। इतना ही नहीं मथुरा से भी एनकाउंटर की ख़बर सामने आई है।थाना प्रभारी जमुनापार छोटेलाल की टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हुई जिसमें 25-25 हजार रुपए के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार किये गये हैं। पहले बदमाशों के पैर में गोली लगी, फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया बाद में बदमाश धर्मेंद्र और अरुण को पुलिस ने गिरप्तार कर लिया। बदमाशों के कब्जे से अवैध तमंचा ,कारतूस और बाइक बरामद हुई है। ये दोनों आरोपी लंबे समय से जानलेवा हमले के आरोप में वांछित चल रहे थे।
एक तरफ़ सबका ध्यान महाकुंभ पर है तो वहीं यूपी पुलिस साथ के साथ बदमाशों को ठोकने का काम भी कर रही है।
Advertisement