अमृतसर: बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे, पुलिस ने 4 को दबोचा, 5 पिस्तौल भी बरामद
अमृतसर : बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के चार सदस्य, पुलिस ने किया गिरफ्तार, 5 पिस्तौल बरामद

पंजाब की अमृतसर पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े चार युवकों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पांच पिस्तौल और कई जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
पंजाब पुलिस ने बिश्नोई गैंग से जुड़े चार युवकों को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार युवकों की पहचान शिवम, जशनदीप, नवदीप, और उज्ज्वल के रूप में हुई है. पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि यह एक बड़ी कामयाबी है, क्योंकि ये युवक हत्या की साजिश रच रहे थे, लेकिन समय रहते पकड़े गए.
CIA Staff-1 of Commissionerate Police Amritsar has busted a gang involved in organized crime and interstate arms smuggling, arrested 04 accused and recovered 05 pistols (.32 bore) along with 02 live cartridges (.32 bore) from their possession.
— Commissionerate Police Amritsar (@cpamritsar) April 22, 2025
During interrogation, the accused… pic.twitter.com/Xo5hRcHMTH
चारों युवकों पर पंजाब सहित अन्य राज्यों में कुल 12 आपराधिक मामले दर्ज
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर के अनुसार, शिवम उत्तराखंड का रहने वाला है, फिलहाल अमृतसर में रह रहा था. वह पहले इंदौर में भी पकड़ा चुका है, जहां मध्य प्रदेश पुलिस ने उसे लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा बताया था. इन चारों युवकों पर पंजाब और अन्य राज्यों में कुल 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें 6 मामले हत्या के प्रयास से जुड़े हैं. इनके खिलाफ हत्या का प्रयास, हथियार रखने, और उगाही जैसे गंभीर आरोप हैं. ये युवक अपनी ताकत बढ़ाने और इलाके में दबदबा कायम करने के लिए हथियारों का इस्तेमाल कर रहे थे.
बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी साजिश
पुलिस ने खुलासा किया कि बरामद हथियार लखनऊ से लाए गए थे. पूछताछ में पता चला कि ये युवक एक अपराधी को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे. उसकी पहचान गुप्त रखी गई है. पुलिस इनके अन्य साथियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है और उम्मीद है कि जल्द और जानकारी सामने आएगी. भुल्लर ने कहा कि इनके तार पंजाब के बाहर अन्य राज्यों से भी जुड़े हैं, जिनकी जांच की जा रही है.
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इन युवकों का आपराधिक इतिहास पुराना है. शिवम, जो इस गैंग का सरगना माना जा रहा है, पहले भी कई बार कानून के शिकंजे में आ चुका है. इनके पास भारी मात्रा में हथियार होने से साफ है कि ये बड़े अपराध की योजना बना रहे थे. पुलिस अब इनके नेटवर्क और हथियारों के स्रोत का पता लगाने में जुटी है.
पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत साझा करें. इस मामले में आगे की जांच जारी है, और पुलिस को और गिरफ्तारियों की उम्मीद है.