SATURDAY 19 APRIL 2025
Advertisement

Ola Electric Scooter: ओला इलेक्ट्रिक की बादशाहत आई खतरे में, शेयर मार्किट में इतने प्रतिशत घटा आंकड़ा

Ola Electric Scooty: ओला इलेक्ट्रिक का मार्किट में डायरेक्ट अब कॉम्पिटिशन बढ़ गया है। जिसका नुक्सान कंपनी झेल रहा है। कंपनी न सितंबर की सेल का आकड़ा जारी करते हुए कहा है की सितंबर में भी अब कंपनी की सेल गिरी है।

Ola Electric Scooter: ओला इलेक्ट्रिक की बादशाहत आई खतरे में, शेयर मार्किट में इतने प्रतिशत घटा आंकड़ा

Ola Electric Scooty: इलेक्ट्रिक व्हीकल बादशाह कंपनी और इस मार्किट में अवल रहने वाली ओला इलेक्ट्रिक की सेल अब गिरने लगी है। एक समय ऐसा था की ओला इलेक्ट्रिक स्कूटी के की डिमांड अधिक थी , लेकिन कुछ समय से ऐसा हाल चल रहा है की लोग खरीदने से दूर भाग रहे है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है की लगातार जुलाई से कंपनी की सेल्स में गिरावट ही दर्ज की जा रही है।  ओला इलेक्ट्रिक का मार्किट में डायरेक्ट अब कॉम्पिटिशन बढ़ गया है। जिसका नुक्सान कंपनी झेल रहा है। कंपनी न सितंबर की सेल का आकड़ा जारी करते हुए कहा है की सितंबर में भी अब कंपनी की सेल गिरी है।

वहीं एक समय में कंपनी की शेयर की 1574 फीसदी हुआ करती थी , लेकिन अब और गिरवाट के कारण इसकी 43 फीसदी आकड़ा आ गया है। आइये जानते है इस खबर को विस्तार से ......

43  प्रतिशत से अधिक लुढ़का शेयर (Ola Electric Scooty)

ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ पिछले साल अगस्त में आया था। कंपनी का इस्यु  प्राइस 76 रूपये है। कुछ दिन के बाद कंपनी के शेयर का भाव दोगुना से ज्यादा हो गया है।  कंपनी लाइफ टाइम हाई 15740 रूपये है। लेकिन इसके बाद कंपनी के शेयर की बिक्री तेजी हो गयी है। जिसकी वजह से स्टॉक 43 प्रतिशत लुढ़क गयी है।  

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटी पर मिल रहा है 40 ,000  का डिस्काउंट (Ola Electric Scooty)

vahan डाटा के अनुसार ओला के मार्किट शेयर में गिरवाट देखने को मिली है। वही अप्रैल में मार्किट कंपनी मार्केट शेयर 52 प्रतिशत हो गया है। लेकिन ये आकड़ा सितंबर घटकर 27 प्रतिशत हो गया है। ओला को बजाज ऑटो और टीवीएस मोटर्स में कई चुनौती मिल रही है। दोनों कंपनिया के मार्किट कैंप में इजाफा देखने को मिला है। अप्रैल में इनका मार्किट शेयर 12 प्रतिशत था।

वही इसका आकड़ा घटकर 20 प्रतिशत हो गया है। ओला इलेक्ट्रॉनिक ने ग्राहकों को आकर्षिक करने के लिए BOSS सेल लांच किया है।कंपनी का SI X स्कूटर 49 ,999  रूपये में मिल रहा है। कंपनी ने 40 ,000  रूपये तक का डिस्काउंट दे रही है। 

कंपनी के एक्सपर्ट ने दी ओला इलेक्ट्रॉनिक लेने की सलाह (Ola Electric Scooty)

ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल और कॉमेडियन कुणाल कामरा की सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तिकी नोक झोक देखने को मिल रही है।  कुणाल कामरा ने एक पोस्ट किया जिसमे उन्होंने कहा है की ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर कई सवाल खड़े किए है। जिसपर भाविश अग्रवाल ने जवाब दिया है। दोनों की पोस्ट की खूब चर्चा चल रही है। 

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement