क्रेटा के फैंस का इंतजार खत्म, इस दिन होगा Hundai Creata EV का दीदार, सामने आई डेट
Hyundai Creta EV: भारत में Creta EV को अगले साल 17 जनवरी को लांच किया है। भारत में इसका मुकाबला Tata Curvv EV , Mahindra BE 6e और MG ZS EV से होगा।खास बात ये है की नयी creta EV के इंटीरर में ही कंपनी की ही Kona EV और Alcazer की झलक देखने को मिलेगी।

Hyundai Creta EV: भारत में देश की बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी Creta का इलेक्ट्रिक वर्जन लांच करने को अब तैयार है। भारत में Creta EV को अगले साल 17 जनवरी को लांच किया है। भारत में इसका मुकाबला Tata Curvv EV , Mahindra BE 6e और MG ZS EV से होगा।खास बात ये है की नयी creta EV के इंटीरर में ही कंपनी की ही Kona EV और Alcazer की झलक देखने को मिलेगी। Creta EV का सबसे पहलें अगले महीने होने वाले भारत मोबिलिटी शो 2025 में पेश किया जाएगा। आइये जानते है इस खबर को विस्तार से ....
सिंगल चार्ज में 450 km की रेंज?
हुंडई की नयी क्रेटा इलेक्ट्रिक टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चूका है। इसका डिज़ाइन पेट्रोल क्रेटा की तुलना में काफी अलग होगा। क्रेटा EV में 45 k Wh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। जिसकी रेंज करीब 450 किलोमीटर जबकि रियल वर्ड रेंज 350 किलोमीटर होने का अनुमान है। हुंडई क्रेटा EV में लगी इलेक्ट्रिक मोटर 138 bhp की अधिकतम पावर और 255 Nm का टॉर्क जरनेटर कर सकती है। यानी डेली यूज के साथ इसको लम्बी दूसरी पर भी लेकर जा सकते है। इसमें फ़ास्ट चार्जिंग की भी सुविधा है।
इतनी होगी कीमत
नयी Hundai Creata EV की संभावित कयामत करीब 18 लाख रूपये के आस पास रह जाती है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयर बैग्स , एंटी। लॉक ब्रेकिंग सिस्टम , EPS , ब्रेक असिस्टेंट , 3 पॉइंट्स सीट बेल्ट और डिस्क ब्रेक जैसे फीचर को शामिल किया जा सकता है। जैसा की हमने आपको बताया की नयी क्रेटा EV को अगले साल भारत में मोबिलिटी एक्सपो 2025 में भी प्रदर्शित किया जा सकता है। साथ ही उसके बाद इसे ऑटो एक्सपो में दिखाया जाएगा।
क्रेटा EV के बाद कंपनी नयी inster EV नाम से एक और इलेक्टिक कार को लॉच करेगी। जिसे अगले साल के अंत तक लाया जाएगा। Inster EV के बजट 10 लाख की कीमत में लाया जाएगा तो सीधे तोर पर Tata Punch EV को टक्कर देगी।वही इसके साथ ही , सिंगल चार्ज में ये 300 किलोमीटर के आस - पास रह सकती है , वही सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयर बैग्स है , एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम , EPS , ब्रेक असिस्टेंट , 3 पॉइंट्स सीट बेल्ट और डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलेगी।