FRIDAY 25 APRIL 2025
Advertisement

Royal Enfield ने लॉन्च किया Guerrilla 450, कम कीमत में मिलेगा बेहतरीन प्रदर्शन

Royal Enfiled Guerrilla 450: कंपनी ने अपनी पॉपुलर बाइक गुरिल्ला 450 के लिए नया पिक्स ब्रोज कलर पेश किया है। जोकि सिर्फ मिड -स्पेक डेश वैरिएंट में मिलने वाला है।

25 Feb, 2025
04:00 PM
Royal Enfield ने लॉन्च किया Guerrilla 450, कम कीमत में मिलेगा बेहतरीन प्रदर्शन

Royal Enfield Guerrilla 450: रॉयल एनफील्ड की बाइक्स का युवाओं में एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। कंपनी ने अपनी पॉपुलर बाइक गुरिल्ला 450 के लिए नया पिक्स ब्रोज कलर पेश किया है। जोकि सिर्फ मिड -स्पेक डेश वैरिएंट में मिलने वाला है।  इसकी एक्स शोरूम कीमत 2 लाख 49 हजार रुपये राखी गई है।  वहीं इसके साथ ही गुरिल्ला 450 का नया लुक बेहद ही दमदार और प्रीमियम लग रहा है।  इस बाइक के लुक को नया टच देने के लिए Peix Bronze कलर से जोड़ा गया है।

इसके डेश वेरिएंट में अब आपको स्मोक सिल्वर कलर भी मिलने वाला है, जो पहले सिर्फ बेस - स्पेक एनालॉग वेरिएंट तक ही सिमित था।  कंपनी के मुताबिक , ग्राहकों की डिमांड पर इस कलर को डेश वेरिएंट में जोड़ा गया है।  आइये जानते है इस खबर को विस्तार से 

तीन वैरिएंट में पेश की गई बाइक 

यह बाइक तीन वैरिएंट में मौजूद है , जिसकी कीमत और फीचर्स अलग अलग हैं। इसके Analogue वेरिएंट में बेसिक फीचर्स और सिल्वर स्मोक कलर दिया गया है।  बाइक के इस वैरिएंट की कीमत 2 लाख 39 हजार रुपये है। Dash वैरिएंट की बात की जाए तो इसकी कीमत 2 लाख 49 हजार रुपये है और इसमें डिजिटल डिस्प्ले , Peix Bronze और स्मोक सिल्वर कलर मिलता है।  

Flash वैरिएंट की बात की जाए तो इस वेरिएंट में आपको TFT डिस्प्ले , ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और बोल्ड कलर्स मिलते हैं। बाइक के इस वेरिएंट की कीमत सबसे ज्यादा 2 लाख 54 हजार रुपये हैं। 

Royald Enfiled Gurilla का पॉवरट्रेन 

रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में इंजन या मकैनिकल स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। गुरिल्ला 450 में शेरपा 450 इंजन लगा है , जो की हिमालयन 450 में भी बेहतर परफॉरमेंस दें रहा है।  ये 452 cc , सिंगल सिलिंडर , लिक्विड - कॉलेड इंजन है ,इस इंजन से बाइक को 8 ,000 आरपीएम पर 39 52 bhp की पावर मिलती है और 5 ,500 rpm पर 40 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है।  इस बाइक में स्लिप और असलिस्ट क्लच के साथ 6 स्पीड गियर बॉक्स लगा है।  

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement