Keeway की धांसू बाइक ने मचा दिया तहलका, सिर्फ 3,000 में लें आए घर
Keeway SF: कीवे K300 SF की शुरूआती प्राइस 169 लाख रुपये हैं। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल की कीमत को शुरूआती 100 ग्राहकों के लिए 60 ,000 रुपये तक कम रखा हैं।

Keeway SF: कीवे ने K300N को नए अवतार के साथ मार्किट में पेश किया हैं।इस नई बाइक को K300 SF नाम के साथ बाजार में लाया गया हैं। कीवे K300 SF की शुरूआती प्राइस 169 लाख रुपये हैं। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल की कीमत को शुरूआती 100 ग्राहकों के लिए 60 ,000 रुपये तक कम रखा हैं। इस नई बाइक के फीचर्स में पिछले मॉडल की तुलना में कुछ ख़ास बदलाव किए गए हैं। साथ ही इंजन में बाइक के इंजन में भी परिवर्तन किया गया हैं। आइए जानते हैं इस खबर को विस्तार से ....
Keeway K300 SG के ये हैं शानदार फीचर्स
कीवे की इस नई मोटर साइकिल को फुल एलईडी लाइटिंग के साथ लाया गया हैं।नई मॉडर्न बाइक्स को देखते हुए कीवे K300 SF में डिजिटल कंसोल का फीचर भी दिया गया हैं। वहीं इसके साथ ही ये बाइक तीन कलर ऑप्शन के साथ आई हैं। इसमें रेड , ब्लैक और वाइट कलर दिया गया हैं। Keeway इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट के मुताबिक, इस बाइक को केवल 3 ,000 रुपये में बुक किया जा सकता हैं।
कीवे बाइक की पावर है धमाकेदार
कीवे K300 SF में 292 4 cc सिंगल - सिलिंडर , लिक्विड -कूल्ड इंजन लगा है।बाइक में लगे इस इंजन से 8750 rpm पर 27 1 HP की पावर मिलती है और 7 ,000 rpm पर 25 Nm का टॉर्क मिलता है।कीवे की बाइक के इंजन के साथ में 6 स्पीड गियर बॉक्स भी जुड़ा है। साथ ही स्लीपर क्लच भी दिया गया है। इस मोटरसाइकिल में 17 इंच के अलॉय व्हील्स लगे हैं। साथ ही USD फॉर्क और एक मोनोशॉक लगा है। कीवे की मोटरसाइकिल में 150 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस और 1360 mm का व्हील्सबेसे मिलता है। बाइक में ड्यूल चैनल ABS भी लगा मिलेगा। मोटरसाइकिल के रियर और फ्रंट में सिंगल डिस्क ब्रेक लगे है। कीवे की ये बाइक 12 5 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ आता है।